Uncategorisedउत्तर प्रदेशमहराजगंज
आगामी लोकसभा चुनाव दृष्टिगत निकली फ्लैग मार्च
ठूठीबारी।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत दिन मंगलवार को इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्रो में पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों संग फ्लैग मार्च निकाल सुरक्षा का एहसास कराया गया । जानकारी के मुताबिक बॉर्डर क्षेत्र सहित कस्बा ठूठीबारी , रामनगर, धरमौली , राजाबारी आदि जगहों पर एरिया डोमिनेशन की गई । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व एसएसबी , सीआईएसएफ जवान सख्त दिख रहे है । आए दिनों क्षेत्रो में शांति सुरक्षा का एहसास कराई जा रही है । इस दौरान थानाध्यक्ष ठूठीबारी नीरज राय, लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज ब्रह्मा कुमार उपाध्याय सहित ठूठीबारी पुलिस सीआईएसएफ जवान मौजूद रहे ।