टैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आने से दो महिला घायल।
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा मिश्रौलिया मार्ग पर पचपेडवां के पास दोपहर में बालू गिराकर वापस लौट रही ट्रैकर ट्राली के चपेट में आने दो महिलाए घायल हो गई।जिन्हे ग्रामीणों के मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया।जहा शर्मिला को जिलास्पताल रेफर कर दिया गया।तो वही फातिमा का इलाज सीएचसी में चल रहा है।सोमवार को करैलिया निवासी शर्मिला व फातिमा भारतीय स्टेट बैक भगीरथपुर से काम कर घर लौट रही थी।उसी दौरान बरगदवा अयोध्या के पास पचपेड़वा पहुची थी पीछे से आ रही ट्रैकर ट्राली के चपेट में आ गई।वही चालक समय के हालात को समझते हुए ट्रैकर ट्राली जोड़कर फरार हो गया।सूचना पाकर पहुंची कोल्हुई पुलिस वाहन को कब्जे ले लिया है।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कोल्हुई आनंद गुप्ता ने बताया कि घायलो का इलाज कराया जा रहा वाहन को कब्जे लिया गया।तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।