महराजगंजउत्तर प्रदेश

ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना हेतु नियुक्त मतगणना कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण ।

महराजगंज।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने और पारदर्शी तरीके से ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना हेतु नियुक्त मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ।जिलाधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षक डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी , जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र सिंह , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शान्त प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 13 सी, 13 ए और 13 बी प्रपत्र के स्कैनिंग प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके उपरांत ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट की गणना की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट की गणना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना से जुड़े सवाल अनेक सवाल किए गये। तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन व प्रोटोकॉल के अनुसार मतगणना कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण होता है। ऐसे में प्रक्रिया से अच्छी तरह अवगत होने और आयोग के निर्देशों का पालन कर हम उस तनावपूर्ण माहौल में भी शांत रहकर अपना कार्य सही ढंग कर सकते हैं। प्रक्रिया की आधी–अधूरी जानकारी समस्या को जन्म दे सकती है। विशेषकर यदि दो प्रत्याशियों में मुकाबला करीबी हो। इसलिए सभी लोग पूरी प्रक्रिया से अवगत हो जाएं, निर्देशों को अच्छी तरह कंठस्थ कर लें, ताकि मतगणना के दौरान आप तनाव से बच सकें।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीओ करूणाकर अदीब, पीडी डीआरडीए रामदरश चौधरी, डीसी एनआरएलएम बृजभूषण सिंह, डीपीआरओ यावर अब्बास आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}