भव्य कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ।
परसामलिक।नौतनवा विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा विशुनपुरा स्थित सगरहवा पुल के समीप पहलवान बाबा स्थान पर आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का गाँजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाल शुभारंभ किया गया। यात्रा शुरू होने से पहले यज्ञाचार्य ने मंत्रोचार के साथ यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं का विधिवत पूजन कराया।कलश यात्रा में कलश लिए सैकड़ों कन्याओं साथ आसपास के गांवो के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।जो देखते ही बन रही थी। इस दौरान युवको द्वारा लगाए जा रहे जयकारे एवं महिला श्रद्धालुओं के भक्ति गीत से वातावरण गूंज उठा। यज्ञ मंडप के परिक्रमा के पश्चात क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कलश लेकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे जहा वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश को स्थापित किया गया।आयोजक समिति ने बताया की पूर्णाहूति व विशाल भंडारा 29 अप्रैल दिन शनिवार को किया जाएगा।इस दौरान प्रवचन कर्ता विनोद आचार्य, विशुनपुरा प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ ,भारती बाबा,महंत नारद दास, दिनेश, आनंद, आकाश, अमित, अन्नू, बृजबिहारी, संजय, विशाल, रोहन,नरेंद्र विवेक, लक्ष्मण, दीपेंद्र, अमन, वीरेंद्र नीरज समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।