महराजगंजउत्तर प्रदेश

समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ प्रेक्षक ने की बैठक ।

महराजगंज । प्रेक्षकगण जितेन्द्र पटेल आई.आर. एस. और रविराज खोगरे, आई.आर.एस. द्वारा पुलिस लाइन महराजगंज में समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम और समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया।बैठक में प्रेक्षकगण द्वारा सभी टीमों का परिचय प्राप्त किया गया और उनके द्वारा अबतक की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली गई। प्रेक्षकगण द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी टीमें क्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमानुसार जब्तीकरण और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करें । लेकिन कार्यवाही के दौरान आम लोगों को समस्या न होने पाए। प्रेक्षकगण ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व निर्देशों के अनुसार एवं आदर्श आचार संहिता के आवरण में निर्वाचन को सम्पन्न कराना सभी अधिकारी कर्मचारीगण का दायित्व है । और सभी लोग इसको पूरी सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उड़नदस्ता टीमें एवं स्थैतिक निगरानी टीमें अपने दायित्वों और प्रक्रिया से भलीभांति अवगत रहें। जब्तीकरण के समय पंचनामा की कार्यवाही करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति का बयान अवश्य ले लें। साथ ही किसी निष्पक्ष गवाह की उपस्थिति भी सुनिश्चित कर लें, ताकि अग्रेतर कार्यवाही में आपका पक्ष मजबूत रहे। समय-समय पर दिये गये प्रशिक्षण व निर्देशों को गम्भीरता व सर्तकता के साथ समझें ताकि जांच और कानूनी कार्यवाही के दौरान कहीं कोई बाधा न पैदा हो। यदि किसी टीम अथवा संबंधित अधिकारी को कोई शंका अथवा समस्या है तो प्रेक्षक के समक्ष रख सकता है। नियमानुसार उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने प्रेक्षकगण को अवगत कराया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-63 महराजगंज में एक पाली में उड़नदस्ता की 15 टीम, स्थायी निगरानी की 15 टीम, वीडियो निगरानी की 15 टीम, वीडियों अवलोकन की 05 टीम, 05 लेखा टीम और 05 सहायक व्यय प्रेक्षक क्रियाशील हैं। एफएसटी व एसएसटी टीमों द्वारा 07 मई, 2024 तक 30.18 लाख रूपए के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है । जबकि जनपद में विभिन्न विभागो द्वारा अब तक 171.21 लाख रूपए का जब्तीकरण का कार्य किया गया है।बैठक में जिलाधिकारी अनुनय ने प्रेक्षकगण द्वारा दिये गये मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी और दल प्रेक्षकगण के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सभी एआरओ, सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल सहित विभिन्न टीमों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}