मिशन शक्ति अभियान तहत किया गया जागरूक

ठूठीबारी । मिशन शक्ति टीम द्वारा के दिन बुधवार को ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बालिकाओं व महिलाओं को महिला अपराधों से बचाव हेतु मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक की गई । वही सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी, अभद्रता, तथा अभद्र टिप्पणियां इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया गया। महिला सुरक्षा साइबर सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर वही जारी हेल्प लाइन नम्बरो 112 नंबर वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप 181 महिला हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन 1930 की जानकारी देकर एंव उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया । मिशन शक्ति अभियान में गांव गांव में प्रमुख चौराहे आदि जागरूक महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उनके अधिकारों में बताकर जागरूक किया गया ।