पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव ।
मिठौरा ।चौक थाना क्षेत्र के पिपरिहा गुरु गोविंद राय में एक अधेड़ का शव आम के पेड़ से लटकते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बताया जा रहा है कि मृतक टीवी के बीमारी से पीड़ित था। एक दिन पहले ही नेपाल देश के पाल्पा जिले से इलाज कराकर लौटा था।जानकारी के अनुसार गुरु गोविंद राय गांव का निवासी जगलाल उर्फ डोमई प्रसाद 52 टीवी के रोग से पीड़ित था। जब इलाज कराकर थक गया तो किसी ने नेपाल के पाल्पा में दवा कराने की सलाह दी। मरता क्या नहीं करता। जगलाल की पत्नी सुंदरी पति को लेकर नेपाल के पाल्पा शहर में टीवी का इलाज कराने जाने लगी। मंगलवार की शाम पति पत्नी पाल्पा से दवा कराकर लौटे। खाना खाकर सभी लोग सो गए। भोर में पत्नी पति को लेकर टहलने निकली। शौच करने का बहाना बनाकर गांव से सटे चौक -निचलौल मार्ग पर आम के बगीचे में गया। काफी देर तक जगलाल वापस नहीं आया तो पत्नी सुंदरी परेशान होकर बगीचे की तरफ चली गई। उसके साथ सुबह टहलने निकले कुछ और भी लोग गए। जगलाल का शव रुमाल से आम के पेड़ से लटकता देख सुंदरी बदहवास हो गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।