इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रो को किया सम्मानित ।
परतावल । नगर पंचायत परतावल बाजार में स्थित पंचायत इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे सम्मान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं और जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने कहा कि विद्यालय परिवार बेहतर परिणाम के लिए सदैव तत्पर है । और विद्यार्थियों की हर संभव मदद करने को तैयार है ।वही इस अवसर पर अभिभावकों के साथ एक बैठक भी की गई और उन्हें भी सम्मानित किया गया , साथ ही आए आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय के चयनित 20 छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।विज्ञान संकाय के प्रभारी आनंद सोनी ने सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय उपाध्याय नवल ने किया तथा आभार ज्ञापन परमेंद्र वर्मा ने किया।इस अवसर पर, सौरभ पाठक,प्रीति सिंह, शशि प्रभा , मोनी , खुशबू सिंह, मोनी पांडे वाल्मीकि सिंह, कृष्ण मोहन, महेंद्र यादव, आलोक उपाध्याय,सिंह ,अरविंद कुमार ,ललित, रवि प्रकाश द्विवेदी, विनोद सिंह, दीपंकर पांडे ,अवधेश कुमार, पुनीत कुमार, सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।