सुशासन के लिए केंद्र में भाजपा सरकार की आवश्यकता संजय भाटिया ।

महाराजगंज । बूथ जितना सशक्त होगा, उतना ही परिणाम ऐतिहासिक व शानदार होगा। 2019 के चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों से 10 प्रतिशत अधिक मत बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना है। चुनावी युद्ध के दौरान लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। यहां पर आक्रामक रणनीति बनाकर जमीन पर क्रियान्वयन किया जाता है।
यह कहना है बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी व करनाल के सांसद संजय भाटिया का। भाटिया पार्टी कार्यालय पर आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति तथा लोकसभा कोर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नव मतदाता, सोशल,आईटी व मीडिया, युवा, महिला व लाभार्थी व झुग्गी झोपड़ी संपर्क समेत 29 विभागों की वन टू वन समीक्षा की। उन्होंने कहा देश को प्यार व ताकतवर होते देखने वाला हर समाज का व्यक्ति भाजपा को वोट करेगा। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश मे योगी के आने के बाद हमारी बहन बेटियां सुरक्षित है। शहर हो या गाँव हो शाम के अंधेरे में भी हमारी बहन बेटियां घर के बाहर पढ़ाई, खेल कूद अन्य गतिविधियों में भाग ले रही है। ऐसे सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जरुरत है देश को।
संजय भाटिया ने कहा विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है। हमारा एजेंडा राष्ट्रवाद, विकसित भारत बनाने व गरीब को मजबूत करने का है। यह लड़ाई देश को तोड़ने व कमजोर करने का सपना देखने वालों व देश को ताकतवर बनाने वालों के बीच है। देश को ताकतवर व विकसित भारत का सपना देखने वाले भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा बूथ व बूथ समिति जितनी सशक्त होगी, परिणाम भी उतना शानदार होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने जोश भरते हुए कहा कि ये चुनाव 2047 के विकसित भारत की नींव रखने के लिए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हैं। जाति और पंथ विहीन समाज खड़ा करने के लिए, प्रत्येक क्षेत्र में विश्व का सिरमौर बनने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व ने चार सौ से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे में चार सौ पार और एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने का दारोमदार भाजपा कार्यकर्ताओं पर है।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने स्वागत भाषण में बैठक की रुपरेखा रखी। बैठक को जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य, लोकसभा प्रभारी छठ्ठे लाल निगम, लोकसभा संयोजक अरुण शुक्ला ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा सभी विभाग के सदस्य सक्रियता से कार्य करें। पार्टी प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ऐतिहासिक मतों से जिताना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए।
इस मौके पर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया, पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, राजेश यादव, प्रभाकर द्विवेदी, अमरनाथ पटेल,नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, अजय कुमार श्रीवास्तव अशोक तिवारी, संजीव शुक्ला, बच्चू लाल चौरसिया, सरोज पांडेय ,जय प्रकाश उपाध्याय, वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र पाल सिंह, राजीव द्विवेदी, रमेश पटेल,जगदीश मिश्रा,संतोष सिंह, वंदना तिवारी,सुमित्रा भारती, कमलेश जेसवल बैजनाथ पटेल, अभिषेक श्रीवास्तव, गोविंद जायसवाल, मनोज पटेल, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।