महराजगंजउत्तर प्रदेश

बारात ले जा रही बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे दिवार से टकराई एक की मौत ।

महराजगंज ।लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत कर्महवा बंसतपुर नहर रोड पर सोमवार के शाम लगभग 9 बजे बरात ले जा रही बलोरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे दीवाल से टकराई गई।

जिसमे छ लोग घायल हो गए । घायलो को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया । जहाँ डाक्टरो ने डाईबर को मृत्यु घोषित कर दिया । गम्भीर रूप से घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रफेर कर दिया । ड्राईवर की पहचान सुभाष चौबे उर्फ इन्द्रपाल ग्राम सभा जंगल गुलरिहा उम्र 50 बर्ष बताया गया जिनकी मृत्यु हो गई। रेफर घायलो की इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर चल रहा हैं। जिनका पहचान श्रीमौर्या उम्र 80 वर्ष ग्राम सभा सोनउरा गोरखपुर श्रीराम मौर्या उम्र 60 वर्ष ग्राम सभा पकड़डीहा धानी महराजगंज , आनंद भन्ते उम्र 50 बर्ष खलीलाबाद अंगद मौर्या उम्र 30 बर्ष सिद्धार्थनगर रत्न मौर्या उम्र 45 वर्ष ग्राम सभा सोनउरा गोरखपुर के रूप मे पहचान हुई ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बनर्सिया कला के भन्ते कैन्डिल रत्न अपने पुत्र वैजनाथ मौर्या की बरात ग्राम सभा धोतिहवा के चखनी टोला पर बरात जा रही थी । अभी बरात घर से 700 मीटर दूर ही पहुंची थी । तभी यह घटना हो गई बरात ले जा रहे तेज रफ्तार बोलोरो ने पहले से खड़ी हीरो हुन्डा साइन गाडी नम्बर यूपी 53 बी जे 8876 को 100 मीटर दूर नहर पर घसीटते हुए 12 फीट नहर क्रास कर बने हुए मकान से जा टकराई गई। हदसा इतना तेज था की बोलोरो की चिथरे उड़ गये । और बाइक की परचरखे उड़ गए । इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणो मे आग की तरह फैला ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े । ग्रामीणो ने घायलो को बोलोरो से निकाल कर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर भेजवा । जहा डाक्टरो की टीम ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया । वही प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर रूप से घायलो को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । जहां सभी घायलो का इलाज चल रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}