सीएचसी मिठौरा में कैंसर जांच शिविर का आयोजन कल ।
मिठौरा / महराजगंज ।सीएमओ महराजगंज डॉक्टर नीना वर्मा के सहयोग से विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदौर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा में मंगलवार को प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका , गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा । इस शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सी.पी. अवस्थी द्वारा समाज के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में जांच प्रशिक्षण एवं इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी । इसके साथ ही शिविर में आए हुए रोगियों को नि:शुल्क दवा भी वितरित की जाएगी । इस सम्बन्ध में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर के सचिव उमेश कुमार सिंघानिया व अजय ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए आगे कहा कि इस निःशुल्क जांच शिविर में क्षेत्र के रोगी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क परामर्श जाँच एवं प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाएं तथा स्वस्थ जीवन व्यतीत करें । जिससे परिवार में खुशहाली आए ।