महराजगंजउत्तर प्रदेश
बीसीपीएम पर आशाओ ने सिम न देने का लगाया आरोप ।
महराजगंज ।लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में बीसीपीएम पर जमीला नामक आशा ने आरोप लगाया कि सरकार के द्वारा सभी आशा बहनो को काम करने के लिए सिम मुहैया कराया गया था।जो काम करने वाली आशाओ को दर किनार करके कुछ अपने चहेतो को दे दिया गया।जिसको लेकर इन्दू शुक्ला,कीर्ती शुक्ला सहित दर्जन भर आशाओ ने अधीक्षक को शिकायत कर सिम दिलाने की मांग किया है। वही बीसीपीएम जालंधर ने बताया कि सिम कम आया था।जिसके कारण सभी को नही दिया जा सका जल्द ही सिम आशाओ कार्यकर्ता को दिया जाएगा।