महराजगंजउत्तर प्रदेश
एसपी ने होमगार्ड्स जवानों को बस के साथ हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश रीवा के लिए किया रवाना ।

महराजगंज । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 चुनाव ड्यूटी हेतु रिजर्व पुलिस लाइन महाराजगंज सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा होमगार्ड जवानों के साथ मध्य प्रदेश रीवा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष , शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने तथा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारी कर्तव्यों का पालन करने व अचार संहिता के बारे में ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रतिसार निरीक्षक व होमगार्ड्स बल के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे । तत्पश्चात एसपी के द्वारा होमगार्ड्स के समस्त जवानों को बस के साथ हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश रीवा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 चुनाव ड्यूटी हेतु रवाना किया गया।