महराजगंजउत्तर प्रदेश

आग से घर और दुकान जली, गाड़ी हुआ खाक ।

निचलौल ।अलग अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। कहीं घर में आग लगने से गृहस्थी जल गई । तो कहीं दुकान में आग लगने की घटना से कई लाख रुपये की संपत्ति राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल तहसील क्षेत्र के बरोहिया में सड़क के किनारे कबाड़ के दुकान में लगा भीसड़ आग दुकान साहित घर जल के खाक हो गया। भीसढ़ आग देख परिजनों ने तत्काल में बाल्टी से पानी फेकने लगे लेकीन आग विकराल रूप धारण कर लिया था । देखते ही देखते दुकान में आग लग गई दुकान से आग घर में चला गया ।जिस घर की पूरी सामान जल गई घर को जलते देखा लोगों ने अगल-बगल बोरिंग से पानी निकाल फेंकने लगे लेकिन आग का कहर इतना बढ़ गया की रुकने का नाम नहीं लिया । मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड तब तक दुकान और घर जल चुका था । खरचौली गांव के समीप लगा भीषण आग के धुएं से सड़कों पर धुंध छा गया जिसे आगे देखने में कठिनाई होने लगी देखते-देखते एक बोलेरो ने रुक गई । तब तक दूसरी पीछे से बोलेरो में आकर टक्कर मारी टक्कर मारने के बाद आगे वाली बोलेरो स्टार्ट नहीं हुआ । आग समीप आ गया बोलोरो में आग लग जाने से जलकर खाक हो गया। बोलेरों ड्राईवर को चोट आई । जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा इलाज चल रहा है। निचलौल बुढ़ाडीह खुर्द में भी आग में कई सिवान जल के खाक हो गए ।बुढ़ाडीह खुर्द में एक गरीब की कच्चा मकान जल गया जिससे घर में रखे समान जल कर राख हो गए। आग में कई गांव चपेट में आया। जिससे कई गांव में लोगों का नुकसान हुआ और कहीं तो रहने का ठिकाना ही नहीं हैं। लोग सड़कों पर अपना अपना सामान लेकर खड़े रोते रहे ।अगर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तोआंख पर काबू पाया जा सकता ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}