महराजगंजउत्तर प्रदेश

2 करोड़ की हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार ।

इंडो नेपाल सीमा से सटे सेवतरी के समीप बीती देर रात एसओजी, स्वाट, स्थानीय पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब बाइक सवार दो युवक भारी मात्रा में हेरोइन सीमा पार ले जाने वाले थे। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर बाईक सवार युवकों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ आंकी गई है।
एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु बीती देर रात एसओजी, स्वाट, स्थानीय पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम गस्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना मिली की बाइक सवार दो युवक भारी मात्रा में हेरोइन नशीला पदार्थ सीमा पार ले जाने के फिराक में है। सूचना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए एसएसबी रोड,  नहर पुलिया ग्राम सेवतरी टोला परसा के पास घेराबंदी की।इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। जिन्हे रोक तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान छिपा कर रखा गया दोनो के पास 140 ग्राम व 60 ग्राम भूरा पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम क्रमश:सत्यम मद्धेशिया पुत्र संजय मद्धेशिया निवासी जगन्नाथपुर टोला परशुरामपुर थाना सोनौली व आशीष पासवान पुत्र महेन्द्र पासवान निवासी जगन्नाथपुर टोला पण्डितपुर थाना सोनौली बताया।गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सेवतरी उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, एसआई आदर्श सिंह व एसएसबी असि. कमांडेंट सफवान एन,  उपनिरीक्षक जीडी समरजीत सिन्हा समेत अन्य जवान शामिल रहे। आरोपियो के विरुद्ध भादवि की धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}