तहज़ीब फाउंडेशन के तहत जरूरतमंदों को वितरण किया गया,अनाज कपड़ा व अन्य सामग्री।

घुघली के जे.एन.जी. एकेडमी के प्रांगण में तहज़ीब फाउंडेशन के तहत जरुरतमंदों में अनाज,कपड़ा,तेल,चीनी,रुपया व अन्य सामग्री ईद के मद्देनजर रखते हुए वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव व जिला संगठन मंत्री रिजवानुल्लाह खां रहे। उन्होंने बताया कि इस तरह का सोच रखना चाहिए जिससे गरीबों के घर भी खुशहाली पूर्वक ईद मनाया जा सके। इस क्षेत्र के आस-पास के लोगों में सामग्री वितरण करके फाउंडेशन के लोग समाज को एक संदेश देने का कार्य किया है जो सराहनीय है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमानउल्लाह खां ने बताया कि इस तरह के कार्यो से एक अलग ऊर्जा मिलता है तथा सुख की अनुभूति होती है। मनुष्य का जीवन बड़े सौभाग्य से मिला है जिसका सदुपयोग करना चाहिए। इस दौरान सचिव अलीशेर,शाह आलम,डॉ अनुज यादव,शमशाद अंसारी,रोजई,तौफीक,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।