शहीद वीर विजय कुमार के 14 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि सभी की आंखे हुई नम ।

महराजगंज । ठूठीबारी कस्बा निवासी शहीद वीर विजय कुमार की 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद वीर विजय के चित्र पर उनकी पत्नी सुनीता देवी ने फूल माला अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान तमाम मौजूद लोगो की आंखे नम हो गई थी । पंचायत भवन के समीप शहीद की स्मृति मे बनाए गए स्मारक पर पहुंचकर शहीद के परिवार सहित आदि भारी संख्या में लोगो ने भाव भीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । सीआरपीएफ हेड क्वार्टर से आए इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पांडेय ने शहीद की पत्नी को साल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वीर शहीद विजय अमर रहे के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर वीर शहीद के पिता महेश प्रसाद, शहीद के भाई अजय कुमार ग्राम प्रधान ठूठीबारी, शहीद विजय के पुत्र दीक्षांत कुमार, रमेश चौधरी, संतोष पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश रौनियार,सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक बिरेंद्र कुमार पाण्डेय,एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक बाबुल शर्मा,पवन कुमार,अजय कुमार, विपिन कुमार,ममराज सिंह, विपुल चन्द्रा,सहवाज अहमद,राकेश धाकड़,मोहर्रम, सोमनाथ, एसआई अरुण चौधरी, एसआई अनुराग पांडेय, एसआई विक्की कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।