इलाज के दौरान महिलां की मौत हास्पिटल सील ।

परतावल ।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर स्थित एक निजी क्लीनिक पर ईलाज के दौरान 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई।न्याय पंचायत हरपुर तिवारी के ग्राम सभा कुड़वा उर्फ मुड़कटिया की निवासिनी प्रभावती देवी 65 वर्ष को रविवार की सुबह में सीने में दर्द हुआ इसके उपरांत परिजनों ने महदेवा चैराहे पर एक निजी क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर ईलाज शुरू कर दिया ईलाज के दौरान दिन में करीब 12 बजे महिला की मौत हो गई।
मौके पर पहुँचे डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश द्विवेदी व श्यामदेउरवा थाना प्रभारी ने निजी क्लीनिक को सील कर दिया।अपर सीएमओ ने बताया कि जांच में यह क्लीनिक अवैध रूप से संचालित पाया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर नही मिली है।परिजनों से संपर्क किया गया वे किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहते।
प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट