महाशिवरात्रि कल पंचमुखी इटहिया भोलेनाथ का भक्त करेंगे जलाभिषेक ।

ठूठीबारी । ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गडौरा समीप पंचमुखी भोलेनाथ बाबा के इटहिया शिवधाम मन्दिर में दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तो की सुरक्षा दृष्टिगत तैयारियां पूरी कर ली गई है । भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने आदि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े । वही मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि भक्तो की निगरानी की जाएगी । जानकारी के मुताबिक पड़ोसी मुल्क देश नेपाल सहित बिहार , निचलौल , महराजगंज आदि जगहों से आए भक्तों की आस्था का सैलाब मन्दिर परिसर में हर हर महादेव की जयकारों से गूंज उठती है । विगत दिनों शुक्रवार को इटहिया मन्दिर में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी निचलौल मुकेश कुमार सिंह व ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय के अध्यक्षता में मन्दिर परिसर में व्यापारी , पुजारी , अधिकारीगण , क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के मौजूदगी में बैठक की गई थी । जिसमे मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से आए भक्तों निगरानी की जाएगी। वही मन्दिर परिसर की साफ सफाई ,पेयजल, बिजली की व्यवस्था, सजावट आदि , विन्दुओ पर चर्चा की गई थी । वही मेले में भक्तो की सुरक्षा दृष्टिगत आराजक तत्वों , संदिग्ध व्यकितयों, चैन स्नेचर ,आदि सीसीटीवी कैमरे व पुलिस प्रसाशन टीम आदि के द्वारा भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निगरानी की जाएगी । भीड़ को काबू करने के लिए बैरिकेटिंग के माध्यम से भक्त बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक दर्शन कर सकेंगे ।