बोलेरो की चपेट में आने से अधेड़ की मौत ।
मिठौरा ।सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भेड़िया निवासी पचास वर्षीय साईकिल सवार अधेड की निचलौल की तरफ से आ रहे अज्ञात बोलेरो की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भेड़िया निवासी केशव चौधरी 50 जो सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा देऊरवा से दिहाड़ी मजदूरी कर शनिवार की शाम को अपने घर भेड़िया वापस जा रहे थे । अभी वह चिउटहा निचलौल मार्ग पर देऊरवा से आगे ईट भट्टे के पास पहुंचे ही तभी निचलौल की तरफ से आ रहे अज्ञात बोलेरो की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। एम्बूलेन्स् की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात मे केशव की मौत हो गयी। केशव दो भाई रंधा चौधरी और बहन प्रभावती से छोटे थे। केशव चौधरी के परिवार मे देवेंद्र चौधरी, निखिल चौधरी और एक पुत्री संजनी चौधरी है। अचानक केशव की मौत से पत्नी संगीता साहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध मे थाना प्रभारी सिंदुरिया अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।