आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर इटहिया धाम में मीटिंग सम्पन्न ।

महराजगंज आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर दिन शुक्रवार को इटहिया शिवमंदिर परिसर में उपजिलाधिकारी निचलौल मुकेश कुमार सिंह व ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय ने थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व पुजारी व व्यापारियों के साथ बैठक किया । आगामी शिवरात्रि दिन आए हुए भक्त भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक दर्शन आदि भक्तो की सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम मुस्तेद रहेगी । जिससे आए हुए भक्तो को भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े । वही मन्दिर परिसर आदि जगहों पर लगी सीसीटीवी से भक्तों की निगरानी की जाएगी । वही मन्दिर परिसर की साफ सफाई पर विशेष नजर रखते हुए आदि विषयों पर चर्चा की गई । इस दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल मुकेश कुमार सिंह, ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय, अधिकारीगण, समेत सम्भ्रांत व्यक्तियों व गुरु पुजारी व व्यापारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।