महराजगंजउत्तर प्रदेश

जय घोष के साथ निकाली गई कलश यात्रा।

पनियरा ।क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहा में नव दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया गया है। कलश यात्रा मन्दिर परिसर से निकाला गया ।इस दौरान 501 कन्याएं सिर पर कलश धारण किए शामिल हुई।
इसमें भक्ति गीतों की धुनों पर भक्त झूमते रहे और जय घोष से समूचा क्षेत्र गूजता रहा।
कलश यात्रा नरकटहा खुर्द मंदिर से निकलकर नरकटहा खास , रजही, तरकुलहिया, गड़हिया, रमवापुर, करियारी, बुढेली होते हुए रोहिणी नदी के तट पर अकटहवा घाट पर गई, जहा मंत्रोच्चारण के साथ कन्याओं ने कलशों में जल भरा और वहा से पुनः यज्ञ स्थल आई।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में बाइक ट्रैक्टर ट्राली,डीजे बैंड बाजे, घोड़े के साथ श्रद्धालु पैदल ही कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।
यज्ञाचार्य पंडित विनय पाठक ने कहा कि यज्ञ देवताओं को प्रसन्न करने का एक सरल माध्यम है ।इनके प्रसन्न होने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है, जिससे मनुष्य को स्वस्थ लाभ होता है।मंदिर पुजारी ब्रह्मदेव दास त्यागी ने कहा कि नव दिन तक रासलीला मंडली द्वारा रासलीला का मंचन भी किया जाएगा।इस दौरान यजमान ओमप्रकाश , विरेन्द्र सिंह प्रधान,पन्ने लाल, मदन निषाद, फौजदार, राम नयन, राम वचन, राम भजन, धर्मात्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}