कोतवाली परिसर में कोर कमेटी बैठक सम्पन्न ।

ठूठीबारी ।पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत कोतवाली ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय की अध्यक्षता में मासिक कोर कमेटी बैठक आयोजित हुई। जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि विधालयो में लडको को पाक्सो एक्ट के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। प्रभारी नीरज राय ने कहा कि मजबूत नेटवर्किंग के माध्यम से बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह को रोका जा सकता है। नेपाल पुलिस के उप निरीक्षक बासुदेव ओली ने सूचना तंत्र को मजबूत करके बाल अपराध को रोकने का जिक्र किया। एस एस बी के राकेश कुमार ने काउंसलिंग पर जोर दिया। बैठक में आफन्त,आशिष सामाजिक संस्था महेशपुर, नेपाल ए पी एफ,मानव सेवा संस्थान सपना, ठूठीबारी थाना से विनोद राय, मनोहर, गुन्जा, समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार जोशी, स्वास्थ्य करती रम्भा, पूजा, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा, साधना, मेनका, कृष्ण मोहन आदि मौजूद रहे।