धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा ।
पनियरा ।क्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा के समय मां स्थान से बुद्धवार को श्री श्री 1008 विण्णु महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष,व नौजवान,व बच्चों के साथ साथ 1101 कन्याएं सर पर कलश लिए चल रही थी ।
पनियरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल समय मां के स्थान से उठकर धंगरहवा,नगर पंचायत पनियरा,बसडीला,डिंगुरी,चौरी ,मुजुरी बाजार होते हुए भौराबारी रोहिन नदी पर पहुंच कर मंत्रोच्चार से जल भरा गया और वापस यह। स्थल पहुंचकर यज्ञ की शुरुआत की गई।
यज्ञ के आयोजक पूर्व प्रमुख शिवपूजन ने बताया कि यह यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा जिसमें दिन में प्रवचन व रात्रि में राम लीला का मंचन किया जायेगा यज्ञ समाप्ति के शिव रात्रि का मेला लगेगा ।इस अवसर पर यज्ञ के आयोजक पूर्व प्रमुख शिवपूजन,ग्राम प्रधान रजौड़ा कला अमरजीत यादव,पूर्व प्रधान विजय पासवान,विनोद,पूर्व प्रधान प्रमोद गुप्ता, सूर्यभान भारती,वकील बीर बहादुर पासवान, नीरज कुमार,शंकर यादव,विश्वनाथ पासवान,वृजेश पासवान, सच्चिदानंद, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।