एसपी के द्वारा थाना चौक पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं ।

महराजगंज । पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा थाना चौक का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालय के अभिलेखों महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर आगंतुक रजिस्टर अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर ग्राम रजिस्टर त्यौहार रजिस्टर, आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया गया । कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मी को रजिस्टर अद्यतन करने के साथ-साथ उनके रख रखाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया साथ ही कार्यालय में रखे अन्य महत्वपूर्ण फाइलो एंव रजिस्टरो के रख रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया । सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान अन्य विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर उनको अद्यावधिक करने के लिये संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये । एसपी के द्वारा बैरक ,हवालात,मेस तथा थाना परिसर मे अन्य स्थानो का भी निरीक्षण किया गया । उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी को अपराध एव अपराधियों के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने एंव गश्त को औऱ बेहतर बनाने हेतु निदेर्शित किया गया । तत्पश्चात थाना चौक में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । मौके पर सभी प्रार्थना पत्रो का निस्तारण किया गया । पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पूर्व मे गठित पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े तथा प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।