ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

महराजगंज युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को रघुनाथपुर स्थित शांति देवी पब्लिक हाई स्कूल में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र यादव जी रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल मल्हनी फुलवारीया विजेता एवं रघुनाथपुर उपविजेता रहा।100 मी दौड़ में प्रिंस को प्रथम,धर्मसेन द्वितीय एवं विशाल को तृतीय स्थान मिला। खो खो में युवा मंडल रघुनाथपुर विजेता एवं ख़ालिकगढ़ उपविजेता रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत ही लाभकारी है और खेल से अगर मस्तिष्क एवं शरीर स्वस्थ होगा तो निश्चित रूप से देश भी स्वास्थ्य होगा।अपने संबोधन में कहा कि खेल की भावना प्रत्येक युवा के अंदर निहित होनी चाहिए। योग,प्राणायाम एवं खेल से मानव मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ रहता है जिससे एक खिलाडी शून्य से शिखर तक पहुंच सकता है। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के समरधीरा युवा मंडल अध्यक्ष भास्कर त्रिपाठी ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित किया और कहा कि खेल भावना में विजेता और और उपविजेता हमेशा विजेता रहते हैं।इस दौरान गिरजेश यादव,मीना मद्धेशिया, संजय पांडेय, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अनुप्रिया राव,अक्षय कुमार,अनूप कुमार पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक शेषमन यादव,अर्जुन जायसवाल दिलीप कुमार यादव सहित आदि मौजूद रहे।