
महराजगंज । जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी हरपुर महन्थ व सीएचसी घुघुली का औचक निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद में आम पब्लिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ को उपलब्ध करायें जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आरोग्य मेले का आयोजन सभी सी एच सी व पी एच सी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपुर महन्थ में दवा कराने आये मंजू हरपुर तथा ओमप्रकाश जगदीशपुर की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए सेवाभाव से दवा किया जाय । दवा स्टोर का निरीक्षण कर दवा की उपलब्धता को भी देखा गया। दवा की उत्पादन तिथि तथा एक्सपायरी को भी चेक किया । जिलाधिकारी ने भी अपना ब्लड शुगर का चेकअप कराया गया।निरीक्षण के समय तक 18 मरीजों की चेकअप व दवा का वितरण किया गया था। सी एच सी घुघुली के निरीक्षण में एक नवम्बर से अब तक 18 महिलाओं की डिलेवरी हुआ था जिसमें दो महिला प्रसव डिलेवरी हुआ पाया गया। डिलेवरी पश्चात एक महिला को समय पूर्व छोड़ देने के कारण नर्स तनुश्री का एक दिन वेतन बाधित किया गया। आरोग्य मेले में आठ मरीजो का चेकअप व दवा वितरण किया गया था । इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्रीकांत शुक्ला, सी एच सी प्रभारी सहित नीरज सिंह, तथा अन्य डाक्टर व स्टाफ उपस्थित रहे।
