महराजगंजउत्तर प्रदेश
Trending

साधन सहकारी समिति पर धान क्रय केंद्र न खोले जाने से आक्रोश

मिठौरा । मिठौरा क्षेत्र के किसानों को इस वर्ष सरकारी धान क्रय व्यवस्था सुचारु न होने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मिठौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमुई पंडित जगदौर में स्थापित साधन सहकारी समितियों पर इस बार धान क्रय केंद्र संचालित न होने से स्थानीय किसान परेशान और हताश दिख रहे हैं। हर वर्ष इन समितियों पर धान खरीद केंद्र स्थापित होने से किसानों को नजदीक में ही अपनी उपज बेचने की सुविधा मिल जाती थी, किन्तु इस बार क्रय केंद्र न खुलने से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दूर-दराज मंडियों का रुख करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीद की घोषणा तो की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर व्यवस्था बहाल न होने से इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। यदि समय रहते स्थानीय क्रय केंद्र शुरू नहीं किए गए तो उन्हें अपनी उपज को औने-पौने दाम पर बिचौलियों को बेचना पड़ेगा। इस संबंध में ग्राम पंचायत जमुई पंडित ,जगदौर ,हडखोडा ,देऊरवा,बरवा सोनिया,पंचमा,हरदी, सेमरा, मिठौरा,मोरवन उतरी आदि किसान मोहम्मद रज़ा, अमितुल्लाह, दिनेश, अभिमन्यु, जटाधारी, आनंद कुमार, भीमसागर, राकेश गुप्ता, मुराली लाल जायसवाल, कैलाश मणि त्रिपाठी, अशोक, खुबलाल आदि किसानों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर तत्काल धान क्रय केंद्र शुरू कराए जाने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।
इस विषय पर साधन सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव आलोक रंजन मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त ग्राम पंचायतों में धान क्रय केंद्र स्थापित करने हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक विभाग की ओर से क्रय केंद्र संचालन संबंधी कोई अनुमति अथवा दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। विभाग से अनुमति मिलते ही केंद्र तत्काल संचालित कर दिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}