
बृजमनगंज । नगर पंचायत में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर रविवार को सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पर्धा के तहत दौड़, कबड्डी, खो-खो, लेमन रेस सहित कई खेलों का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में नंदिता ने प्रथम तथा हर्षिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में तनवीन जहां प्रथम और सरिया राजा द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में रुखसार प्रथम तथा नंदिता द्वितीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में मनतशा ने प्रथम और रुकैया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लेमन रेस में जुगेश पटेल प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ फरेंदा विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं जिला और तहसील स्तर पर आयोजित होती थीं, लेकिन अब ग्रामीण स्तर पर आयोजन से गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री हरिश्चंद्र सोनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रमुख उदय राज यादव, मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, नोहर सिंह, जेपी गौड़, मनोज जायसवाल, योगेन्द्र यादव, आशीष जायसवाल रवि यादव, सनी यादव जितेंद्र कुमार,झीनक विश्वकर्मा, प्रद्युम्न सिंह, काजू कनौजिया, राजू जायसवाल शिक्षक नीतीश दुबे, नागेंद्र चौरसिया सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।
