महराजगंजउत्तर प्रदेश
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 180 वाहन चेक ।
महराजगंज । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने के माध्यम से अवगत कराया कि विगत 03 दिवस में चेकिंग के दौरान सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 180 वाहन चेक किये गये। जिसमें 02 चालान यात्री वाहन ओवरलोड, 03 माल वाहन ओवरलोड सीज, 26 चालान बिना हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट, 29 चालान सीट बेल्ट, 32 चालान बिना हेलमेट एवं 01 स्कूल वाहन डी०पी०एस० मेमोरियल स्कूल अवैध रूप से संचालित टेम्पू को कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन, महराजगंज में सीज किया गया। अतः जनपद के समस्त वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं सहयात्री मानक के अनुरुप हेलमेट का प्रयोग करें, साथ ही वे वाहन स्वामी जो चार पहिया वाहनों को संचालन कर रहे हैं, वे सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि दुर्घटना कहीं भी कभी भी हो सकती है।
