विधायक प्रेमसागर पटेल बने उत्तर प्रदेश पंचायती राज समिति के सभापति ।

घुघली । प्रेमसागर पटेल को उत्तर प्रदेश पंचायती राज समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। सभापति बनने के बाद उनके प्रथम आगमन पर गुरुवार को घुघली विकास खंड परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सरवन सिंह, खंड विकास अधिकारी राजकुमार, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष काशी चौधरी तथा रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया सहित अनेक लोगों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वक्ताओं ने कहा कि विधायक प्रेमसागर पटेल के सभापति बनने से प्रदेश में ग्राम पंचायतों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। इससे ग्रामीण विकास कार्यों को भी गति प्राप्त होगी।
विधायक प्रेमसागर पटेल ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पंचायत स्तर तक विकास की रोशनी पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पंचायतों से जुड़ी हर समस्या के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
