वरिष्ठ पत्रकार की माता के निधन पर पत्रकारों में शोक
महराजगंज। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के जिलामहमंत्री विनय नायक की 77 वर्षीय माता निर्मला देवी का निधन शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में हो गया। एक दिन पहले ही सांस में तकलीफ को लेकर भर्ती हुई थी। रविवार को विधिविधान से अंतिम संस्कार त्रिमुहानी घाट पर किया गया। उनके आकस्मिक निधन से ना सिर्फ परिवार में बल्कि पत्रकारिता समाज में दुःख व्याप्त हैं। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि माता घर की रीढ़ होती उनके निधन से हम सभी लोग हतप्रभ है। इस कठिन समय को सहने के लिए परिजनों को साहस की जरूरत होगी। मृतका ने अपने पीछे पति डा राधारमन नायक चार पुत्र मनोज नायक, संतोष नायक, विनय नायक और अमित कुमार नायक सहित एक भरपुरा परिवार छोड़ा है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय पांडेय, विश्वदीपक त्रिपाठी, नवीन सिंह विशेन, शैलेश पांडेय, जेपी सिंह अनिल वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, दीपक शरण श्रीवास्तव, अभिमुक्त पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, आकाश त्रिपाठी, राकेश प्रजापति, विश्वामित्र मिश्रा, रत्नेश पांडेय सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
