महराजगंजउत्तर प्रदेश
Trending

महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक ।

बृजमनगंज । थाना क्षेत्र के हथिगढ़वा गांव में रविवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अर्चना यादव एवं प्रिया वर्मा मौजूद रहीं। इनके साथ आशा कार्यकत्री शारदा तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी और अंजू श्रीवास्तव ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
मिशन शक्ति टीम की ओर से उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगल योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर — 112, 1090, 102 और 181 — की उपयोगिता के बारे में बताया गया। महिलाओं और किशोरियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी भी दी गई। महिलाओं ने कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान से उनमें आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ी है। इस अभियान से महिलाओं में सुरक्षा, स्वावलंबन तथा आत्मनिर्भरता की भावना सशक्त हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}