महराजगंजउत्तर प्रदेश
बृजमनगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थानो पर चलाया सघन चेकिंग अभियान ।
बृजमनगंज । दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र के महत्वपूर्ण और सार्वजनिक स्थानों की गहन तलाशी ली गई। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, विभिन्न प्रतिष्ठानों और अति महत्वपूर्ण लेहरा मंदिर सहित कई स्थानों पर जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने जगह-जगह सशस्त्र पिकेट भी लगाए। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और कुछ स्थानों पर बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया। इस अभियान में उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, गजेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार, अर्चना यादव, प्रिया वर्मा और लेहड़ा मंदिर चौकी प्रभारी निरंजन राय सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
