बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल मेले का किया गया आयोजन।
घुघली । विकास खण्ड घुघली के बसंतपुर मे प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र वसंतपुर प्रथम पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बाल मेले आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के शिक्षा पे जोर दिया गया तथा खेल कूद कि भी आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानध्यापक राजकुमार ने कहा का बच्चों का सर्वांगिण विकाश ही देश का भविष्य तय करता है इसीलिए उनको बेहतर शिक्षा देना हमारा परम कर्तब्य है। शिक्षक संजय यादव जयराम जयसवाल आदि ने बच्चों मे खेल कूद प्रतियोंताएँ भी करवाई। इसी क्रम मे आंगनबाड़ी केंद्र बसंतपुर प्रथम पर अनीता श्रीवास्तव ने बाल वाटिका मे बच्चों के साथ पौधरोपण किया। तथा बच्चों मे गुब्बारे टाफ़ी चॉकलेट वितरित किया। उन्होंने कहा कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास एवं शिक्षा के महत्व को उजागर करना है। इस अवसर पर सत्यम श्रीवास्तव सतीश कुमार जयराम जयसवाल संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
