बागापार में फार्मर रजिस्ट्री मेगा कैंप सम्पन्न, 84 किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन।
मिठौरा । सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बागापार में रविवार को फार्मर रजिस्ट्री मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप ग्राम पंचायत भवन पर सम्पन्न हुआ, जहां किसानों की सुविधा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की। कैंप में कुल 84 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री सफलतापूर्वक किया गया। कैंप के दौरान उप जिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी बीडीओ भोलानाथ कन्नौजिया, एडीओ पंचायत सुरेश चन्द कन्नौजिया, ग्राम पंचायत सचिव चन्द्र प्रकाश गुप्ता, पंचायत सहायक प्रवीण कुमार, रोजगार सेवक मनोज कुमार, तथा ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह उर्फ निक्कू सिंह सहित दिनेश चंद्र कन्नौजिया ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस दौरान किसानों की भीड़ सुबह से ही केंद्र पर जुटनी शुरू हो गई थी। अधिकारियों ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित कर सभी किसानों का डेटा अपडेट कराया। इससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा। वही इस अवसर पर ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह उर्फ निक्कू सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही सभी किसानों से कैंप में पहुंचकर अपना फार्मर रजिस्ट्री जल्द कराने की अपील की थी, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में किसानों ने कैंप में भाग लिया। प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का प्रत्येक किसान सरकारी योजनाओं का पात्र है और फार्मर रजिस्ट्री कराना अत्यंत आवश्यक है।वही अधिकारियों ने भी किसानों को रजिस्ट्रेशन के फायदे बताते हुए कहा कि इससे न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी, बल्कि भविष्य में कृषि से संबंधित सुविधाओं व सब्सिडी का लाभ भी सीधे उनके खाते में पहुंच सकेगा। कैंप का संचालन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हुआ। किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से संतुष्ट दिखे और प्रशासन की पहल की सराहना की।
