बहू-बेटी सम्मेलन का सफल आयोजन, महिलाओं व बालिकाओं में जागरूकता का संचार ।

महराजगंज । थाना सिंदुरिया क्षेत्र के ग्राम *हथियागढ़* में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी उ0नि0 प्रियंका मौर्या, रूनिया ने की। सम्मेलन में एकत्रित महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला अपराधों जैसे *छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या, बलात्कार* आदि से बचाव व मुकाबला करने हेतु जागरूक किया गया। भागने की प्रवृत्ति से उत्पन्न होने वाली सामाजिक समस्याओं, चुनौतियों व दुष्परिणामों पर विस्तृत चर्चा की गई। महिलाओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 102, 181 आदि से अवगत कराया गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा व अधिकारों पर बल दिया गया।महिलाओं का फीडबैक सकारात्मक महिलाओं ने बताया कि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी से अब वे घर बैठे बिना थाना जाए अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। इसे पुलिस की साहस बढ़ाने वाली पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से अधिक लोग जागरूक होंगे और शुरुआती शिकायत से बड़े अपराधों पर अंकुश लगेगा। मिशन शक्ति टीम की इस पहल को ग्रामीण महिलाओं ने सराहा।
