
पनियरा । नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 10 स्थित मास्टर कॉलोनी के पीछे स्थित पोखर में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव पोखर में तैरता हुआ मिला जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप पहुंच गया तत्काल इसकी सूचना पनियरा पुलिस को दी गई । बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह मास्टर कॉलोनी की कुछ महिलाएं पोखर की तरफ गई थी तो देखा पानी में अज्ञात महिला का शव तैरते हुए पोखरे के किनारे की तरफ आ रहा है उसके बाद महिलाओं ने तत्काल इसकी सूचना मोहल्ले को लोगों को दी फिर देखते ही देखते पोखर के उक्त स्थान पर नगर वासियों की भारी भीड़ जुट गई
मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस द्वारा महिला के शव को पोखरे से बाहर निकलवाया गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया।
महिला का शिनाख्त संजना के रुप में हुई उसकी उम्र लगभग 21वर्ष और वार्ड नं 10दीनदयाल नगर के निवासी थी ।महिला के गले में मंगलसूत्र कान में झुमका है बाएं हाथ में ब्रेसलेट आकार का अक्षर वाला धागा पहनी है जिस पर अंग्रेजी मे सानजना लिखा हुआ है जबकि बाये पैर में छह उंगलियां है। मृतका के बाबा ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया जिसमें लिखा है कि 6 माह पहले गांव के ही अरुन पुत्र गोली राजभर मेरी नतीनी को भगा ले गया था और मंदिर में शादी कर लिया था और अपने घर वार्ड नं 10 दीनदयाल नगर में ही रहता था आये दिन मेरी नतीनी को दहेज के लिए अरुन और अरुन की मां प्रताणित करते थे।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाई की जायेगी ।
