
महराजगंज । कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहे से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप पर लोड कद्दू बीज बरामद किया है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा पिकअप पर कद्दू बीज नेपालले जाया जा रहा है।तस्करों ने इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क को चुना था।सूचना के आधार पर पहले से बेलवा चौराहे पर मौजूद पुलिस एक पिकअप को रोककर तलासी लिया तो 20 बोरी में रखा भारी मात्रा में कद्दू बीज बरामद हुआ।पूछताछ में चालक तो कोई वैद्य कागज दिखा सका और न ही कोई संतोषजनक जबाब दिया।पुलिस टीम आरोपित को पिकप के साथ थाने लाकर विधिक करवाई करने में जुट गई। आरोपित की पहचान नौतनवा थानाक्षेत्र के सिरसियानिवासी मनोज यादव के रूप में हुई। इस सम्बन्ध में कोल्हुई एसओ अखिलेश सिंह ने बताया कि बरामद कद्दू बीज को अग्रिम करवाई कर लिए नौतनवा कस्टम भेजा जा रहा है।
(सुनील पाण्डेय)
