पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा ।
महराजगंज । तहसील फरेंदा क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। अब तक पराली जलाने के मामलों में 60 आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक एवं विधिक कार्यवाही की गई है। साथ ही नियमों के उल्लंघन में प्रयुक्त 06 कंबाइन मशीनों को भी सीज कर दिया गया है । पराली जलने की घटनाओं को रोकने में लापरवाही पाए जाने पर 4 लेखपालों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अधिक पराली जलने वाले ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी गई है। प्रशासनिक टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है तथा स्वयं मौके पर पहुंचकर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रही है और जहां पराली सुलगती पाई गई, उसे बुझाने का प्रयास भी किया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पराली जलाना स्वास्थ्य, पर्यावरण और कृषि की उपजाऊ क्षमता – तीनों के लिए गंभीर नुकसानदायक है। इसलिए कृषक भाइयों से पुनः अनुरोध है कि पराली न जलाएं। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर दंडात्मक एवं विधिक कार्यवाही अपरिहार्य होगी।
