देश
Trending

देश के विकास व समाज के उत्थान में दर्पण की तरह मीडिया की भूमिका: एएसपी

भदोही। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट जनपद इकाई द्वारा रविवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित होटल शिराज में प्रेस दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का बुके, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने मौलिक अधिकार व मीडिया की स्वतंत्रता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज़ादी से लेकर अबतक समाज मे मीडिया दर्पण की तरह काम कर रहा है। यद्यपि पत्रकारों के समक्ष आधुनिक समय मे चुनौतियां बहोत है किंतु शासन के योजनाओं के साथ-साथ प्रशासन के कार्यों के कमियों को भी उजागर करने में अहम भूमिका निभाती है। विशिष्ट अतिथि एनयूजे के राष्ट्रीय महामंत्री समारोह के विशिष्ठ अतिथि टीएन तिवारी ने कहा 16 नवम्बर 1966 को देश मे पहली बार प्रेस काउंसिल का गठन
हुआ उसी दिन से हम सभी लोग प्रेस दिवस मनाते आ रहे हैं। हमें अपनी चुनौतियों से लड़ने का रास्ता खुद ही तलाशना है। उपज के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने कहा की पत्रकार संगठन अपने कम संसाधनों में बड़ी चुनौतियों को लेकर आगे बढ़ रहा है। अपने मौलिक अधिकार और स्वतंत्रता को लेकर संघर्ष करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान कर रहा है। और आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रेस परिषद द्वारा बनाये गए आचार संहिता के अंदर रहकर सरकार व प्रशासन की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही खामियों को सुधारने का लेखनीय के माध्यम से संदेश दें जिससे हमारे संगठन का एक अलग पहचान बन सके। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव शुक्ला द्वारा गोष्ठी का विषय प्रस्तावना रखा गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह तथा संचालन ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र चतुर्वेदी ने किया तथा समारोह के संयोजक आफ़ताब अंसारी ने अंत मे आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आनन्द कर्ण, बालमुकुंद त्रिपाठी, विनोद बागी, हसनैन कमर दीपू व हाजी आज़ाद खान, उबैदुल्ला असरी, राजेश सेठ, संदीप राय सहित काफी संख्या में निर्यातक, समाजसेवी उपस्थित रहे। इसके बाद उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}