थाना सिंदुरिया साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तीन मोबाइल फोन बरामद कर किए सुपुर्द ।
सिंदुरिया थाने की साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा बुधवार बुधवार को को सीआईडीआर पोर्टल की मदद से किए गए सफल प्रयास के तहत खोए हुए कुल तीन मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए गए। मोबाइल फोन क्रमशः ग्राम सोनवल, ग्राम विश्वनाथपुर तथा ग्राम रामपुरमुरीर के निवासियों के थे, जिनकी शिकायत अलग–अलग तिथियों पर थाना सिंदुरिया में दर्ज कराई गई थी।
थाना प्रभारी एवं साइबर हेल्प डेस्क टीम ने सीआईडीआर पोर्टल के माध्यम से लगातार ट्रैकिंग कर मोबाइल फोन का लोकेशन पता लगाया और तकनीक के जरिए उन्हें बरामद किया। बरामद मोबाइलों को मंगलवार को थानाध्यक्ष की मौजूदगी में संबंधित आवेदकों को सुपुर्द किया गया। फोन पाकर आवेदकों ने खुशी व्यक्त की और सिंदुरिया पुलिस की सराहना की। बरामदगी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली टीम में उपनिरीक्षक नितेश कुमार चौधरी, कांस्टेबल आयुष राठौर, कांस्टेबल हरीओम यादव तथा महिला कांस्टेबल अरुस्तु कुमारि शामिल रहे। पुलिस द्वारा यह पहल साइबर अपराध एवं गुमशुदगी संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण है। थाना प्रभारी द्वारा लोगों से मोबाइल खो जाने पर तुरंत अफाईयार दर्ज कराकर सीआईडीआर पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपील की गई, ताकि समय पर कार्रवाई संभव हो सके।
