
घुघली । घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार रात तीन ताले और कुंडी काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बारीगांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को सुबह शिक्षक पहुंचे।तीन ताले और कुंडी कटा देख हैरान रह गए उन्होंने कमरे खुले और बिखरा सामान देखा। स्थानीय पुलिस को सुचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गई प्रधानाध्यापक राजेश उपाध्याय ने बताया कि कुछ समान गायब नहीं हुई है लेकिन इससे पहले भी कई बार इस विद्यालय मे चोरी हुई है लेकिन आज तक पुलिस चोरो का सुराग नहीं कर पाई रात्रि ग्रस्त पर पुलिस पर स्थानी दुकानदार में आक्रोश ।
