जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब व आनंद परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य भंडारा ।
महराजगंज। नगर के प्रसिद्ध शिव मंदिर परिसर में बुधवार को काल भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब, महराजगंज एवं आनंद परिवार के संयुक्त तत्वावधान में बाबा भैरवनाथ की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। पूजन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा भैरव की पूजा संपन्न हुई। दीप, नैवेद्य, पुष्प और पंचामृत से विशेष अभिषेक कर भक्तों ने नगर की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी के दिन भगवान शिव ने भैरव रूप में अवतार लिया था। यह रूप शिव के रौद्र और न्यायप्रिय स्वरूप का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि काल भैरव की आराधना से व्यक्ति को भय, रोग, संकट और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है। पूजा-अर्चना के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों, पत्रकारों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा भैरव नाथ के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान भैरव को ‘दंडपाणि’ कहा जाता है, क्योंकि वे अन्याय और अधर्म के दंडदाता माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में आपसी एकता, सद्भाव और सेवा की भावना को भी सशक्त करता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक शरण श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, विश्वदीपक त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, संजय पांडेय, अनिल वर्मा, शैलेश पांडेय, विपिन श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, सुनील यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, अंकुश श्रीवास्तव, राकेश प्रजापति, आकाश श्रीवास्तव प्रमोद चौरसिया, राकेश अग्रहरि सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरी आयोजन समिति ने भक्तों के स्वागत-सत्कार और भंडारे की व्यवस्था में सराहनीय भूमिका निभाई। अंत में बाबा भैरवनाथ की आरती कर सभी ने समृद्धि और शांति की मंगलकामना की।
