चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से 100 बोरा भारतीय ब्रांड यूरिया खाद को पकड़ा चालक गिरफ्तार।
कोल्हुई । स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगियाबारी के पास भारत नेपाल सीमा पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से अवैध 100 बोरी यूरिया खाद को पकड़ा ।
जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी के पास मंगलवार की रात में नियमित चेकिंग और नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध आइसर मिनी ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में नेपाल ले जाई जा रही 100 बोरी यूरिया भारत ब्रांड बरामद हुई।और ट्रक चालक शेषमन गौतम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नौनिया, थाना सोनौली, जिला महराजगंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक सहित पूरी खेप को जब्त कर थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट की धारा 113 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और ट्रक सहित यूरिया खाद को कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक पर 100 बोरा यूरिया भारतीय ब्रांड को पकड़ा गया है जिसपर विधि कार्रवाई करते हुए कस्टम को सौंप दिया गया है।
