महराजगंजउत्तर प्रदेशखेल
Trending

ग्रामीण स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा चरण संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम ।

महराजगंज । ग्रामीण स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का तीसरा चरण सोमवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीएवी नारंग इंटर कॉलेज, घुघली तथा परसौना इंटर कॉलेज परसौना कोल्हुई में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डीएवी नारंग इंटर कॉलेज, घुघली में आयोजित प्रतियोगिताओं में जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बिट्टू चौहान प्रथम और सिद्धी द्वितीय रहीं। 200 मीटर में भी बिट्टू चौहान ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि श्वेता पासवान द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में निशा कुशवाहा प्रथम और तनु द्वितीय रहीं। सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में प्रिया सिंह प्रथम, अन्नू यादव द्वितीय, 200 मीटर में अल्पना शर्मा प्रथम और अंजली चौधरी द्वितीय रहीं। 400 मीटर में अन्नू यादव ने प्रथम और मान्या कुशवाहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम प्रतियोगिताओं में डीएवी नारंग इंटर कॉलेज का दबदबा देखने को मिला। जूनियर और सीनियर बालिका कबड्डी दोनों वर्गों में डीएवी नारंग विजेता रहा। क्रमशः घुघली बुजुर्ग और टीडीएम स्कूल उपविजेता रहे।
जूनियर बालिका खो-खो में डीएवी नारंग ने जीत दर्ज की जबकि टीडीएम उपविजेता रहा। सीनियर बालिका खो-खो में टीडीएम विजेता और डीएवी नारंग उपविजेता रहा। लेमन स्पून रेस में आदर्श रौनियार प्रथम और सैफराइन द्वितीय रहीं। निर्णायक मंडल में विवेक कुमार कुशवाहा, अजय श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार भारती, भोलानाथ चौधरी, विनीत कुमार, गयासुद्दीन, जितेंद्र कनौजिया, संदीप कनौजिया और सुशील कुमार ने भूमिका निभाई।
पुरस्कार वितरण ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजय जायसवाल, दिनेश जायसवाल, चंद्रमौली मिश्रा और गौतम जायसवाल उपस्थित रहे। परसौना इंटर कॉलेज, परसौना कोल्हुई में दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का कार्य सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है। विजेता खिलाड़ी अब विधानसभा, जिला और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश त्रिपाठी, किसान मोर्चा संयोजक ह्रदय उपाध्याय, मंडल मंत्री दिलीप कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, भाजपा नेता अरुण राय, प्रधान फेकू नायक, तमेश्वर जायसवाल और बबलू चौबे उपस्थित रहे।
विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, खेल प्रभारी श्रीचंद, सह प्रभारी प्रदुमन सिंह और मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार गौड़ ने बताया कि खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
परिणामों में 100 मीटर बालक वर्ग में बजरंगी प्रथम, जुनैद द्वितीय, बालिका वर्ग में मनोरमा प्रथम, प्रीति द्वितीय रहीं। 400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में रिया प्रथम और निधि द्वितीय रहीं। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में आशीष प्रथम और सरफराज द्वितीय, 200 मीटर में आशीष प्रथम और सरफराज द्वितीय रहे। 200 मीटर जूनियर वर्ग में आदित्य प्रथम और संजय द्वितीय, जबकि 200 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में आस्था प्रथम और प्रीति द्वितीय रहीं।
कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज परसौना विजेता और गब्बर टीम उपविजेता रही। सीनियर बालिका कबड्डी में आदर्श इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि परमहंस टीम उपविजेता रही।
रस्साकस्सी में श्रीराम परमहंस इंटर कॉलेज विजेता रहा।
कुश्ती में 68 किग्रा वर्ग में हाफिजुल्ला और 56 किग्रा वर्ग में रामरतन यादव ने विजेता का खिताब जीता।
प्रतियोगिता के संचालन और निर्णय में बलराम यादव, श्रीचंद, प्रदुमन सिंह, शैलेन्द्र योगी, आनंद पाल, अजय कुमार, रमेश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, असीत पांडेय और राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}