
घुघली । पुरैना डीएवी नारंग इंटर कॉलेज मैदान पर रविवार को सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहभरे माहौल में हुआ। जिला सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित स्पर्धा का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक कन्नौजिया ने कहा खेल युवाओं में अनुशासन, सहनशीलता और टीम भावना विकसित करते हैं। केंद्र व राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को एक सुव्यवस्थित मंच दे रही है। खेलो इंडिया से नई पीढ़ी को दिशा दी है। खेल का शुभारंभ सदर विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रारंभिक दौर में सीनियर कबड्डी के रोमांचक फाइनल में टीडी मेमोरियल कॉलेज घुघली ने सुखापट्टी को मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। अंतिम पलों में टीडी मेमोरियल की टीम ने निर्णायक बढ़त बनाई। 100 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में शेखर सैनी प्रथम, परमेश्वर तिवारी द्वितीय तथा राजेंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार 200 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में परमेश्वर तिवारी ने प्रथम, शिवम गौण द्वितीय तथाअमित पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परमेश्वर तिवारी ने नियंत्रित लय और तेज शुरुआत के दम पर 200 मीटर में बाज़ी मारी। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक विवेक कुशवाहा व विवेक गौण रहे।कार्यक्रम संचालन अजय जायसवाल ने किया। प्रमुख रूप से प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, नप अध्यक्ष संतोष जायसवाल, जिपस इस्तखार खां, हेमंत गुप्ता, मन्नू जायसवाल, दिनेश जायसवाल, बैजनाथ गुप्ता, गोविंद जायसवाल, शैलेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, संजय जायसवाल, कुलदीप कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
( मनोहर सिंह)
