महराजगंज
Trending

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बने मुख्य अतिथि, खिलाड़ियों में दिखा जोश ।

महराजगंज। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के परतावल ब्लॉक अंतर्गत महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, श्यामदेउरवा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा एवं विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी रहे। उन्होंने पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के साथ फीता काटकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। यह खेल आयोजन 16 से 19 नवंबर तक चलेगा। आयोजन समिति के अनुसार जो प्रतिभागी यहां विजयी होंगे, वे जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। सांसद खेल स्पर्धा पिछले चार वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जबकि इस वर्ष पहली बार विधायक खेल स्पर्धा को भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग का विशेष सहयोग रहा। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल सहित कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सांसद खेल स्पर्धा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
पंकज चौधरी ने विभिन्न विधाओं के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विधानसभा खेल संयोजक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, विवेक पटेल, जनार्दन सिंह, मनीष कन्नौजिया, अभिनव पाण्डेय, विभूति सिंह, जनार्दन यादव, बलवंत विश्वकर्मा, पंकजेश कन्नौजिया, अर्जुन सिंह, क्षेत्रीय खेल अधिकारी जितेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी दुर्गेश यादव, अतुल पटेल, वृद्धि चंद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व खेल प्रेमी मौजूद रहे। हजारों की भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और पूरे परिसर में खेल उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}