महराजगंज
Trending

आलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल मेले का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा ।

बृजमनगंज । बाल दिवस के अवसर पर आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज में शुक्रवार को बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमनगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राकेश जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि एसबीआई बृजमनगंज शाखा की मैनेजर विनीता सिंह और बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रदर्शनी और स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, फूड स्टॉल, रंगोली सहित अनेक आकर्षक गतिविधियाँ बच्चों और अभिभावकों के लिए विशेष आकर्षण बनी रहीं। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने तकनीक, पर्यावरण और नवाचार से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं रंगोली में बच्चों ने रंगों के माध्यम से कला और संस्कृति को खूबसूरत रूप दिया। फूड स्टॉल पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए व्यंजन भी लोगों को खूब पसंद आए। विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम खान और प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सीखने की भावना को सशक्त बनाते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}