
बृजमनगंज । सीएचसी पर मंगलवार को आशा बहूओ ने सरकार से अपनी आठ सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ आशा संगिनी भी मौजूद रहीं। बृजमनगंज ब्लाक अध्यक्ष रीता गुप्ता ने बताया कि आशा बहुएं क्षेत्र में दिन रात मेहनत करती हैं।उन्हें प्रतिमाह कई किस्तों में पांच से छह हजार रुपए मिलते हैं। लेकिन उन्हें निश्चित मानदेय नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।उनका कहना है कि आशा बहू से रोजाना कार्य लिया जाता है। 30 दिन काम कराया जाता है बावजूद इसके उन्हें डेली बेसिक के बजाय नियमित मानदेय सरकार सुनिश्चित करें।आशा बहुओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।निश्चित मानदेय 20 हजार से कम ना दिया जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आशा बहू की तरफ आकर्षित करने के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक में सीएचसी अस्पताल पर आशा बहू द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आशा बहू अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं और जल्द ही समाधान की मांग कर रही हैं l इस दौरान आशा मेनका, पिंगला, पूनम साहनी,पूनम गौड़ सरिता,सविता, राजेश्वरी,अनीता रीता, फूलमती,ममता, रेशमी, पुष्पा, रीता सिंह, आशा गुप्ता कौशल्या सुभावती,प्रभावती, त्रिवेणी, सुशीला श्रीवास्तव सहित दर्जनों आशा बहुएं एवं संगिनी मौजूद रही l
